उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की जाने वाली किसी भी तरह का लेन देन करने से पहले सावधानी बरतेंगे। दरअसल यहां के पॉश इलाके विक्टोरिया पार्क के पास शनिवार दोपहर 25 वर्षीय देवदत्त त्यागी को तीन बदमाशों ने गोली मार दी। इन बदमाशों ने ओएलएक्स पर मोबाइल का विज्ञापन देखकर देवदत्त को बुलाया था। देवदत्त ने एक सप्ताह पहले सैमसंग ए-8 मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। तीन दिन पहले एक युवक ने उसे फोन किया। खुद को एत्मादपुर का रहने वाला बताया। मोबाइल की कीमत लगाने के बाद उसे मिलने को कहा। जब देवदत्त विक्टोरिया पार्क पहुंचा तो काली पल्सर पर तीन बदमाश आए। उन्होंने मोबाइल देखने के बहाने अपने कब्जे में ले लिया। जब देवदत्त ने उनसे फोन के लिए भिड़ा तो उसे गोली मार दी और इसी दौरान तीन युवकों में से एक ने तमंचा निकाल कर देवदत्त को गोली मार दी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शापिंग करने वालों के साथ यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कभी ऐप्पल के फोन के नाम पर ग्राहक को पैकिंग में पत्थर मिलें हैं तो कभी लैपटॉप की डिलीवरी के दौरा...
WELCOME YOU ALL GESTS