. दिल' खुश कर देने वाली सच्चाई (कृपया शेयर ना करें. कापी पेस्ट करें. क्योंकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है.) नई दिल्ली: वायरल सच में बात एक ऐसे अस्पताल की जहां मुफ्त में बच्चों का इलाज होता है. दावा है कि अस्पताल में कैश काउंटर तक नहीं है. देखते हैं ये अस्पताल कहां है और यहां वाकई मुफ्त इलाज होता है या नहीं? viral1ये है सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही वो तस्वीर जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये बच्चों के दिल का अस्पताल है. एक ऐसा अस्पताल जहां कैश काउंटर तक नहीं है. दिल जैसे आकार के बने इस अस्पताल में बच्चों के दिल का इलाज होता है. सच जानने के लिए मनोज शर्मा ने हमें ये तस्वीर भेजी है एबीपी न्यूज ने जब वायरल हो रही इस तस्वीर की जांच की तो सामने आया छत्तीसगढ़ के रायपुर में बना ये अस्पताल. इस अस्पताल का नाम सत्य साईं संजीवनी है. 30 एकड़ में फैले इस अस्पताल की नींव चार साल पहले साल 2012 में रखी गई थी. पड़ताल में पता चला कि यहां नवजात शिशु से लेकर 18 साल तक के बच्चों का बिना किसी फीस के दिल का ऑपरेशन होता है. 2012 में अस्पताल बना और 2013 तक यहां 776 ऑपरेशन किए जा चुके थे. 2...
नजला/ जुकाम/खांसी/ दमा/ के लिए चिकित्सा जौ एक किस्म का अनाज होता है जो कुछ कुछ गेहूं जैसा दिखता है। बाजार से लगभग 250 ग्राम जौ ले आएँ। ध्यान रहे कि इसमे घुन न लगा हुआ हो। इसे साफ कर ले। मंद मंद आग पर कड़ाही मे डाल कर भून ले। ध्यान रहे कि जले नहीं। इसके बाद इसे मोटा मोटा कूट/ पीस ले। जरूरत के समय 1 बड़ा चम्मच जौ का चूर्ण लेकर उसमे 1 छोटा चम्मच देशी घी मिला कर तेज गरम तवे पर या तेज गरम लोहे की कड़छी मे डाल कर इसका धुआँ नाक से या मुँह से खींचें। यदि लकड़ी के जलते हुए कोयले पर डाल कर धुआँ खींचे तो और भी अधिक लाभदायक है। धुआँ लेने के 15 मिनट पहले और 2 घंटे बाद तक ठंडा पानी न पिए। प्यास लगे तो गरम दूध पिए। यदि बार बार मुँह सूखता हो और प्यास लगती हो तो ये चिकत्सा न करें। नए जुकाम मे जब सिर भारी हो और नाक बंद तब यह प्रयोग करें और चमत्कार देखें। 5 मिनट मे फायदा होगा। खांसी, दमे मे इन्हेलर कि तरह तत्काल फायदा दिखता है। सुबह शाम किसी भी समय ले सकते हैं। कोई साइड इफेक्ट नहीं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित। अन्य दवाओं के साथ भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। बदलते मौसम मे...