Skip to main content

सिर दर्द के लिए सफल चिकित्सा



सिर दर्द के लिए सफल चिकित्सा
यदि आप सिर दर्द की दवाइया लेकर तंग आ गए हैं तो यह प्रयोग करे।
अभी तक जिसे भी प्रयोग करवाया है वही ठीक हो गया है। कभी असफल नहीं हुआ।
परंतु कड़वा बहुत है । जो कड़वी दवाई न ले सके वह न ले।
आधे सिर का दर्द हो या पूरे सिर का, सुबह होता हो या शाम चाहे इंजेक्शन के बिना आराम न आता हो चाहे MRI व CT स्कैन मे कुछ न आया हो । चाहे बड़े अस्पताल आपकी जेब खाली कर चुके हो और आराम न हुआ हो तो भी कुछ दिन यह प्रयोग करे। आप आयुर्वेद के भक्त बन जाएगे।
नीचे लिखी सभी दवाइया 50-50 ग्राम ले । सभी दवाइया साबुत ले। ध्यान से देख कर ले
1 हरड़-
2 बहेड़ा-
3 आंवला-
4 हल्दी,-
5 गिलोय,
6 चिरायता,-
7 नीम कि छाल-
सभी साबुत ले जड़ी बूटी वाले से। अच्छी तरह साफ कर ले। गली सड़ी घुन लगी या फफूंद लगी जड़ी बूटिया ना ले।
। लाकर कूट ले। मोटा मोटा कूट ले
गेहु के दाने के आकार के टुकड़े बना ले । बारीक ना पीसे ।
2 चम्मच 2 कप मे इतना उबाले कि आधा कप रह जाए । छान कर पी ले। 2 समय । इसके लेने के 1 घंटे तक ठंडा पानी न पिए।
यदि रोग अधिक पुराना है तो इसके साथ 2-2 गोली 2 समय शिरशूल वज्र रस की ले । यदि शिरशुल वज्र रस न मिले तो योगराज गुगुल 2-2 गोली 2 समय ले ।
स्थायी लाभ के लिए कम से कम 1 महिना प्रयोग करे । कोई साइड इफेक्ट नहीं । गर्भवती स्त्री को भी दे सकते हैं।
सिर दर्द के साथ साथ धूल से होने वाली एलर्जी, एसिडिटी व अल्सर के लिए चमत्कारी लाभ दिखाती है।
जिसे खट्टी डकारे आते हो छाती मे जलन हो हल्का बुखार रहता हो, माथे पर हाथ लगाने से माथा गम लगे, पेशाब बहुत गरम हो उसे भी जरूर लाभ करती है।
यह पथ्यादी क्वाथ नाम से कई कम्पनियां बनाती हैं.
जो कडवा होने के कारण इसे ना ले सके वह केवल शिरशूलवज्र रस की 2 गोली गर्म पानी से ले.

Comments

Popular posts from this blog

2025 मे तीसरे विश्व यूउद्ध के कारण धरती पर जीवन समाप्त

जागो दुनिया वालो जागो, गूंगे बहरे जीवित मुर्दो जागो घरती पर आ चुके है परमेश्वर(जगतगुरू) =============================== भविष्यवक्ताओ का कहना है अगर ये जगतगुरू तत्वदर्शी संत इस धरती पर नही आता तो 2025 तक तीसरे विश्व युद्ध के कारण पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो जाता... तीसरे विश्वयुद्ध को रोकने, दुनिया का इतिहास बदलने तथा इस संसार मे सतभक्ति देकर विश्व शान्ति स्थापित करने और काल से छुडवाकर पूर्ण मोक्ष देने .. सृष्टि के महानायक जगतगुरू(तत्वदर्शी संत बाखबर) चारो युगो मे प्रत्यक्ष रूप से केवल पांचवी और अन्तिम बार इस पृथ्वी पर आ चुके है.. संसार मे गुरूओ की भरमार है अप्रत्यक्ष रूप से जगतगुरू भी धरती पर आते जाते रहते है लेकिन हर युग मे जगतगुरू(तत्वदर्शी संत,बाखबर) प्रत्यक्ष रूप से एक ही बार आता है लेकिन इस पृथ्वी पर इतना पाप और अत्याचार बढ गया है ये पृथ्वी बारूद के ढेर पर रखी है इसलिए इस कलयुग मे दुबारा जगतगुरू (तत्वदर्शी संत) को प्रत्यक्ष रूप से आना पडा है भविष्यवक्ताओ का कहना है अगर ये तत्वदर्शी संत बाखबर इस धरती पर नही आते तो 2025 तक तीसरे विश्व युद्ध के कारण पृथ्वी पर जीवन स...

अविध्या क्या है

Jagatguru Rampal ji Maharaj प्र. 1: अविद्या किसे कहते हैं ? उत्तर: विपरीत जानने को अविद्या कहते हैं। प्र. 2: अविद्या का कोई उदाहरण दीजिए ? उत्तर: जड़ को चेतन मानना, ईश्वर को न मानना, अंधेरे में रस्सी को सांप समझ लेना। ये अविद्या के उदाहरण है। प्र. 3: जन्म का अर्थ क्या है ? उत्तर: शरीर को धरण करने का नाम जन्म है। प्र. 4: जन्म किसका होता है ? उत्तर: जन्म आत्मा का होता है। प्र. 5: मृत्यु किसे कहते है ? उत्तर: आत्मा के शरीर से अलग होने को मृत्यु कहते हैं। प्र. 6: जन्म क्यों होता हैं ? उत्तर: पाप-पुण्य कर्मों का फल भोगने के लिए जन्म होता है। प्र. 7: क्या जन्म-मृत्यु को रोका जा सकता है ? उत्तर: हाँ, जन्म-मृत्यु को रोका जा सकता है। प्र. 8: मुक्ति किसे कहते हैं ? उत्तर: जन्म-मृत्यु के बंधन से छूट जाना ही मुक्ति है। प्र. 9: मुक्ति किसकी होती है ? उत्तर: मुक्ति आत्मा की होती है। प्र. 10: मुक्ति में आत्मा कहाँ रहता है ? उत्तर: मुक्ति में आत्मा ईश्वर में रहता है। प्र. 11: क्या मुक्ति में आत्मा ईश्वर में मिल जाता है ? उत्तर नहीं, मुक्ति में आत्मा ईश्वर में नहीं मिलता है। प्र. 12: मुक्ति में सुख ह...

भगवान का असितव

भगवान का अस्तित्व – Hindi Story एक बार एक व्यक्ति नाई की दुकान पर अपने बाल कटवाने गया| नाई और उस व्यक्ति के बीच में ऐसे ही बातें शुरू हो गई और वे लोग बातें करते-करते “भगवान” के विषय पर बातें करने लगे| तभी नाई ने कहा – “मैं भगवान (Bhagwan) के अस्तित्व को नहीं मानता और इसीलिए तुम मुझे नास्तिक भी कह सकते हो” “तुम ऐसा क्यों कह रहे हो”  व्यक्ति ने पूछा| नाई ने कहा –  “बाहर जब तुम सड़क पर जाओगे तो तुम समझ जाओगे कि भगवान का अस्तित्व नहीं है| अगर भगवान (Bhagwan) होते, तो क्या इतने सारे लोग भूखे मरते? क्या इतने सारे लोग बीमार होते? क्या दुनिया में इतनी हिंसा होती? क्या कष्ट या पीड़ा होती? मैं ऐसे निर्दयी ईश्वर की कल्पना नहीं कर सकता जो इन सब की अनुमति दे” व्यक्ति ने थोड़ा सोचा लेकिन वह वाद-विवाद नहीं करना चाहता था इसलिए चुप रहा और नाई की बातें सुनता रहा| नाई ने अपना काम खत्म किया और वह व्यक्ति नाई को पैसे देकर दुकान से बाहर आ गया| वह जैसे ही नाई की दुकान से निकला, उसने सड़क पर एक लम्बे-घने बालों वाले एक व्यक्ति को देखा जिसकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई थी और ऐसा लगता था शायद उसने कई महीनो...