वॉशिंगटन। अमेरिका में एक शर्मनाक और हैवानियत भरे मामले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 100 से ज्यादा लाशों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पोस्टमार्टम के दौरान 19 वर्षीय युवती केरेन रेंज की लाश के यौन अंग में उसका डीएनए मिला। इस दुरात्मा का नाम है केनथ डगलस है। वह ओहियो शहर के हेमिल्टन इलाके का रहने वाला है। डगलस पुलिस की गिरफ्त में है। नोथन ने हर तरह की लाश के साथ करता था ,चाहे वो सड़ी गली क्यों न हो। डगल्स को पुलिस ने उस 2008 में गिरफ्तार किया था, लेकिन मामला तब सामने आया जब उसे पुलिस कोर्ट में लेकर पुलिस पहुंची और उसने जज के सामने इस बात को कबुल किया। डगलस मुर्दाघर में अटेंडेंट काम करता था। वह मानसिक रूप से इस कदर हैवान था कि हवस की आग को बुझाने के लिए हर दिन तीन से चार लड़कियों की लाश के साथ सेक्स करना उसकी आदत बन चुकी थी। वह 1976 से 1992 तक हेमिल्टन काउंटी के मुर्दाघर में रात्रि की पाली में काम करता था। उसने बताया कि वह करीब 100 से अधिक शवों के साथ सेक्स कर चु...
WELCOME YOU ALL GESTS