Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2016

सैकड़ों शवों के साथ किया सेक्स,

वॉशिंगटन। अमेरिका में एक शर्मनाक और  हैवानियत  भरे मामले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 100 से ज्यादा लाशों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पोस्टमार्टम के दौरान 19 वर्षीय युवती केरेन रेंज की लाश के यौन अंग में उसका डीएनए मिला।   इस दुरात्मा का नाम है केनथ डगलस है। वह ओहियो शहर के हेमिल्टन इलाके का रहने वाला है। डगलस पुलिस की गिरफ्त में है। नोथन ने हर तरह की लाश के साथ करता था ,चाहे वो सड़ी गली क्यों न हो। डगल्स को पुलिस ने उस 2008 में गिरफ्तार किया था, लेकिन मामला तब सामने आया जब उसे पुलिस कोर्ट में लेकर पुलिस पहुंची और उसने जज के सामने इस बात को कबुल किया।   डगलस मुर्दाघर में अटेंडेंट काम करता था। वह मानसिक रूप से इस कदर हैवान था कि हवस की आग को बुझाने के लिए हर दिन तीन से चार लड़कियों की लाश के साथ  सेक्स  करना उसकी आदत बन चुकी थी।    वह 1976 से 1992 तक हेमिल्‍टन काउंटी के मुर्दाघर में रात्रि की पाली में काम करता था। उसने बताया कि वह करीब 100 से अधिक शवों के साथ सेक्‍स कर चु...

अब पांच मिनट में मिलेगा जनरल टिकट, 15 मिनट में रिजर्वेशन

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर आधारभूत संरचना सुधारने और सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने पर जोर दे रहा है ताकि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट का वक्त लगे।   अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय का मकसद सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। सभी जोनों के लिए एक सिटिजन चार्टर जरूरी बनाया गया है। उन्हें सिटिजन चार्टर अपनी वेबसाइट और सभी स्टेशनों पर 15 अगस्त तक डालने को कहा गया है।   एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय की कोशिश यह है कि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा वक्त न लगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह आरक्षण  के लिए हम एक समयसीमा तय कर रहे हैं। इसके लिए हमें ऐसी जगहों पर आधारभूत संरचना में सुधार करना होगा और सेवाओं में बढ़ोत्तरी करनी होगी जहां कतारें लंबी होती हैं।   मंत्रालय की ओर से जारी एक सुझावात्मक चार्टर के मुताबिक, ए-1 और ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों से कहा गया है कि वे यात्रियों की शिकायतों के निपटारे में 15 मिनट से ज्यादा वक्त न लगाएं।   इसी...

दुर्योधन, मुझे अफ़सोस है, तुम हार गए!

दुर्योधन, मुझे अफ़सोस है, तुम हार गए! मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मेरे सामने भीम से युद्ध करने वाला, द्रौपदी का अपमान करने वाला, संसार के सबसे महान युद्ध का सबसे बड़ा खलनायक दुर्योधन बैठा है शेयर ट्वीट ईमेल रेडिट बैसाख और जेठ के महीनों में पश्चिमी भारत एक तरह से भट्ठी हो जाता है. सूरज इंसानों और जानवरों के जिस्म का पूरा पानी निचोड़ कर पी जाता है. बढ़ते शहरों की सीमाएं जंगलों को लील गई हैं, और एक टुकड़ा छांव भी दिन के समय अगर कहीं सड़क के किनारे मिल जाए तो एक स्वर्गिक आनंद की अनुभूति होती है. ऐसे ही किसी दिन विराटनगर जाते वक़्त मैंने एक ढाबे पर अपनी गाड़ी रोकी. गर्मी इतनी तेज़ थी कि अगर आंखों से चश्मा हटा लूं तो उनका पानी सदा के लिए ही सूख जाए. रहीम का दोहा ‘रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून...’ याद आ गया. वैसे तो आज के समय में किसी की आंखों में पानी बचा ही कहां है, पर फिर भी सूना तो कुछ हुआ नहीं है! मैंने चश्मा हटाया और आंखों पर गीला रुमाल रखकर दोहे को दुबारा याद कर लिया. रुमाल हटाकर मैंने एक चाय का ऑर्डर दे दिया और पेड की छांव तले चारपाई पर पैर फैलाकर ज्यों ही ल...

गोमूत्र में सोने की खोज दिलचस्प तो है

गुजराती भाइयों ने एक बार फिर से कमाल किया है. जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गिर प्रजाति की 400 गायों के मूत्र की जांच के आधार पर उसमें सोना होने का दावा किया है. आयोनिक रूप में मिलने वाला यह ‘गोल्ड सॉल्ट’ पानी में घुलनशील है. इन वैज्ञानिकों ने भेड़, ऊंट और भैंस के पेशाब की भी जांच की. अफ़सोस वहां कुछ न मिला. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस प्रयोग के मुख्य वैज्ञानिक डॉ बालू गोलकिया को गाय के मूत्र में सोना मिलने की जानकारी अथर्ववेद से मिली थी. फिर क्या था वे इसे साबित करने में जुट गए और चार सालों की मेहनत के बाद गिर गाय के एक लीटर मूत्र से तीन से दस मिलीग्राम सोना निकाल ले आए. जाहिर है यह बहुत बड़ी खोज है. अगर यह सफल हो गई तो देश की अधिकांश समस्याओं का हल निकल आएगा. हर गरीब गाय पालेगा और मूत्र इकठ्ठा करेगा. सरकार आजकल जैसे किसानों से दूध खरीदती है वैसे गोमूत्र खरीदेगी. कुछ संपन्न किसान तो अपने घर में ही सोना पैदा कर सकेंगे. गरीबों की सारी गरीबी छूमंतर हो जाएगी. ‘पीला सोना झोपड़ियों में चमकेगा. बच्चे सोने के पानी से नहाएंगे.’ बाकी बातों की कल्पना आप स्वयं कर सकते हैं...

OLX पर लगाई बोली फिर मर दी गोली

उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की जाने वाली किसी भी तरह का लेन देन करने से पहले सावधानी बरतेंगे। दरअसल यहां के पॉश इलाके विक्टोरिया पार्क के पास शनिवार दोपहर 25 वर्षीय देवदत्त त्यागी को तीन बदमाशों ने गोली मार दी। इन बदमाशों ने ओएलएक्स पर मोबाइल का विज्ञापन देखकर देवदत्त को बुलाया था। देवदत्त  ने एक सप्ताह पहले सैमसंग ए-8 मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। तीन दिन पहले एक युवक ने उसे फोन किया। खुद को एत्मादपुर का रहने वाला बताया। मोबाइल की कीमत लगाने के बाद उसे मिलने को कहा। जब देवदत्त विक्टोरिया पार्क पहुंचा तो काली पल्सर पर तीन बदमाश आए। उन्होंने मोबाइल देखने के बहाने अपने कब्जे में ले लिया। जब देवदत्त ने उनसे फोन के लिए भिड़ा तो उसे गोली मार दी और इसी दौरान तीन युवकों में से एक ने तमंचा निकाल कर देवदत्त को गोली मार दी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शापिंग करने वालों के साथ यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कभी ऐप्पल के फोन के नाम पर ग्राहक को पैकिंग में पत्थर मिलें हैं तो कभी लैपटॉप की डिलीवरी के दौरा...